एक्शन मोड में सरकार, गारंटी पूरी करने पर दम लगाएंगे केजरीवाल

दिल्ली की नई सरकार कामकाज संभालते ही एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फोकस चुनाव के दौरान जारी किए गए गारंटी कार्ड पर है। इस बारे में उन्होंने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से दी गई दस गारंटी की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। छात्रों की मुफ्त बस यात्रा, 24 घंटे पानी की सप्लाई, यमुना नदी की सफाई और मोहल्ला मार्शल की तैनाती पर खास फोकस रहेगा।

दरअसल, दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद किए जाने वाले कामों से जुड़ा गांरटी कार्ड जारी किया था। इसमें पहले से चली आ रही योजनाओं से छेड़छाड़ न करने के साथ तीन नए कामों को भी जोड़ा गया था। आप ने कहा था कि सरकार बनने पर वह छात्रों की बस यात्रा मुफ्त करेंगे।

वहीं, बस मार्शल की तरह मोहल्ला मार्शल की भी तैनाती होगी। जबकि दिल्ली में 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करनी है। इसके अलावा यमुना को स्वच्छ करने के साथ दिल्ली को कूड़ा मुक्त भी करना है। अधिकारियों का कहना है कि सरकार बनने के बाद  केजरीवाल की पहली प्राथमिकता गारंटी कार्ड को लागू करना है।


Popular posts
कर्नाटक के कुल 342 लोग हुए जमात में शामिल कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु ने बताया है कि 200 लोग जिनमें 4 बंगलूरू और 5 बेलगाम के हैं उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। ये सभी दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटे हैं। कर्नाटक से कुल 342 लोग जमात में शामिल हुए थे।
दिल्ली में अब हालात सामान्य, रतन लाल और अकबरी बेगम की हत्या में सात आरोपी गिरफ्तार
Image
दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का आयोजन करने के लिए छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गाजियाबाद में मरकज से लौटने वालों की संख्या पहुंची 93 दिल्ली मरकज जमात से गाजियाबाद वापस आने वालों की संख्या 93 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 52 को किया अलग-अलग जगह क्वारंटीन।
बिहार के डीजी और मुख्य सचिव ने कही ये बातें